कानपुर मेडिकल कॉलेज मैं ईएनटी विभाग द्वारा 1किलो थायराइड का ऑपरेशन हुआ सफल

साझा करें

कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की देखरेख में डॉक्टरों की टीम लगातार एक नया कीर्तिमान बना रही है, डॉक्टर निशांत सौरभ सक्सेना ने गले के जटिल थायराइड का सफल आपरेशन किया ,
जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के नाक कान गला विभाग के डॉक्टर निशांत सौरभ सक्सेना व उनकी जेआर टीम ने एक 42 वर्षीय वयक्ति के गले में थायराड बढ़ने से ट्यूमर की शिकायत हो गई जिसका उन्होंने इस सफल आपरेशन किया। उनके इस सफल् आपरेशन पर प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बधाई दी। आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
सुजातगंज चन्दारी निवासी फारूख (42) गले में थायराड बढ़ने के कारण गले एक किलो का थायराइड बन गया। काफी डाक्टरो को दिखाने के बाद जब वह हैलट के नाक कान गला विभाग पहुंचे तो डॉक्टर निशांत सौरभ सक्सेना ने उन्हें भर्ती कर उनका जटिल और महत्वपूर्ण आपरेशन किया। डॉक्टर निशांत ने बताया कि इसे हम गले में बढ़ी हुई ग्रंथी,,( घेंगा ) के नाम से भी जानते है। मरीजो के अनजान रहने और लापरवाही के कारण यही ट्यूमर जल्द ही कैंसर में तब्बददील हो जाता है जिससे मरीज की जान को खतरा काफी बढ़ जाता है,लेकिन अगर समय पर इसका इलाज मिल जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। आपको बता दे कि इस जटिल आपरेशन को करने के लिए शहर के नामचीन डाक्टरो ने भी अपने हाथ खडे कर दिए थे,लेकिन डॉक्टर निशांत सौरभ सक्सेना ने इस जटिल और घातम रूप ले रहे ट्यूमर को गले से काट कर अलग कर मरीज फारूख को एक नया जन्म दिया। मरीज के परिजनो ने डाक्टर निशांत सौरभ सक्सेना और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। वही प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने भी डॉक्टर निशांत की भूरी भूरी प्रंशासा की।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans