Maruti Alto K10 में जुड़े कई सेफ्टी फीचर्स

साझा करें

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने एंट्री लेवल हैचबैक Alto K10 को कई सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। नए फीचर्स जुड़ने के बाद Maruti Alto K10 की कीमत (दिल्ली में एक्स शोरूम) करीब 27 हजार रुपये तक बढ़ गई है। अपडेटेड कार में EBD के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ड्राइवर साइड एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स शामिल किए गए हैं।

डिजायर को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची ऑल्टो

मारुति सुजुकी ने कहा, 'नए फीचर्स जुड़ने से ऑल्टो के10 के सभी वेरियंट की कीमत में इजाफा होगा।' अब दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3,65,843 रुपये से 4,44,777 रुपये के बीच हो गई है। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में इसकी एक्स शोरूम कीमत 3,75,843 रुपये से 4,54,777 रुपये हो गई। सेफ्टी फीचर्स जुड़ने से पहले ऑल्टो के10 (नॉन-मेटेलिक वेरियंट) की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,38,897 रुपये थी। ऑल्टो के10 की नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गई हैं।

मारुति ने नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए ऑल्टो के10 को इन फीचर्स से लैस किया है। अप्रैल से सभी कारों में ABS अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स 1 जुलाई 2019 से अनिवार्य हो जाएंगे।

बता दें कि ऑल्टो की प्रतिद्वंद्वी कारों रेनॉ क्विड और दैटसन रेडीगो को भी हाल में नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। क्विड में ऑल्टो के10 में शामिल किए गए सभी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे कार की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये तब बढ़ी। वहीं, रेडीगो में सिर्फ एबीएस शामिल किया गया है, जिससे कार की कीमत 3 हजार से 4 हजार तक बढ़ी।

नई दिल्ली : भारत के ऑटोमोबाइल्स बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) का दबदबा बरकरार है। आर्थिक वर्ष 2018-19 में कंपनी ने कुल 18,62,449 यूनिट्स बेंची। इसमें डोमेस्टिक सेल में 17,53, 700 यूनिट और एक्सपोर्ट सेल्स में 1,08,749 यूनिट कंपनी बेचने में कामयाब रही। टॉप टेन बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में ऑल्टो, डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो और विटारा ब्रेजा शामिल रहीं। वैगन आर छठे नंबर पर रही। सिलैरियो दसवें पायदान पर रही।

साल 2018 की तुलना में यह लिस्ट लगभग पहले जैसी ही है। इस लिस्ट में सिर्फ एक बदलाव है। वो है नंबर वन स्पॉट। साल 2018 में डिजायर ने ऑल्टो को पहले पायदान से हटाया था। ऑल्टो 13 साल से नंबर वन पर थी। अब ऑल्टो ने पहला पायदान वापस हासिल कर लिया है।

ये हैं टॉप 10 कारें

1--ऑल्टो--2,59,401--2,58,539--ऑल्टो
2--डिजायर--2,53,859--1,96,990--डिजायर
3--स्विफ्ट--2,23,924--1,90,480--बलेनो
4--बलेनो--2,12,330--1,75,928--स्विफ्ट
5--ब्रेजा-- 1,57,880-- 1,68,644--वैगनआर
6--वैगनआर--1,51,462--1,51,113--ग्रैंड आई 10
7--आई 20--1,40,225--1,48,462--ब्रेजा
8--ग्रैंड I10--1,26,041--1,36,182-- आई 20
9--क्रेटा-- 1,24,300--1,07,136--क्रेटा
10--सिलैरियो--1,03,734--94,721--सिलैरियो

पिछले साल ऑल्टो की 2,58,539 यूनिट्स बिकी थीं। 2019 में मामूली बढ़त के साथ इस मॉडल की 2,59,401 बिकीं। वहीं डिजायर की अगर बात करें तो पिछले साल 1,96,990 यूनिट्स बिकीं जबकि इस साल इस कार की 2,53,859 यूनिट्स बिकीं। तीसरे पायदान पर रही स्विफ्ट जिसकी इस साल 2,23,924 यूनिट्स बिकीं। चौथे नंबर पर बलेनो रही। इस कार की 2,12,330 यूनिट्स बिकीं।

विटारा ब्रेजा पांचवे नंबर पर रही। इस साल ब्रेजा की 1,57,880 यूनिट्स बिकीं। छठे नंबर पर वैगन आर रही जो 1,51, 462 यूनिट्स बेंचने में कामयाब रही। आई 20 की 2018-19 में 1,26,041 यूनिट्स बिकी जो पिछले साल की तुलना में कम हैं। आखिरी पायदान पर रही सिलैरियो जिसकी 2018-19 में 1,03,734 यूनिट बिकीं।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans