भारत की बैटिंग फेल, 41 रन से जीती इंग्‍लैंड की महिला टीम

साझा करें

गुवाहाटी:
ओपनर टैमी बेयूमोंट के अर्धशतक (62 रन) की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England Women Team) ने भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच बेहद आसानी से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने 41 रन से जीत हासिल करके तीन टी20I मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.ओपनर टैमी बेयूमोंट (Tammy Beaumont) के अर्धशतक (62 रन) की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England Women Team) ने भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच बेहद आसानी से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने 41 रन से जीत हासिल करके तीन टी20I मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. आज यहां मेजबान भारतीय टीम (Indian Women Team)के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चार विकेट खोकर 160 रन का अच्‍छा स्‍कोर बनाने में सफल हो गई. इस मैच में बेयूमोंट के अलावा अंत में कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 160 रनों के स्‍कोर तक पहुंचाया. जवाब में खेलते हुए भारतीय महिला टीम कभी भी मैच में मजबूत स्थिति में नजर नहीं आई. पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई

इंग्‍लैंड के 160 रन का जवाब देते हुए भारत के छह विकेट 76 रन पर ही आउट हो गए थे. स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना (2) और मिताली राज (7) इस मैच में बुरी तरह नाकाम रहीं. टीम को धमाकेदार बल्‍लेबाज हरमनप्रीत कौर की कमी बेहद महसूस हुई जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. भारत के लिए निचले क्रम की बल्‍लेबाज शिखा पांडे ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन दोनों बल्‍लेबाजों के योगदान की बदौलत ही भारतीय टीम अपना स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा पाई. आखिरकार टीम को 41 रन की हार का सामना करना पड़ा इससे पहले, बीरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीत इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. बेयूमोंट और डेनियल व्याट (35) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 89 रन जोड़े. शिखा पांडे ने व्याट को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. व्‍याट के जाने के छह रन बाद ही राधा यादव ने नताली स्काइवर को चार रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद नाइट और बेयूमोंट ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. नाइट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुईं. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर राधा यादव ने ने बेयूमोंट की पारी का अंत किया. इस सलामी बल्लेबाज ने 57 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. भारत के लिए राधा यादव ने दो विकेट लिए. शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans