राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम में स्वर्गीय राम नाथ कपूर मैत्री क्रिकेट मैच का 20 वां आयोजन हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया। इस आयोजन में 2 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम IMA व एल एन मिश्रा टीम ने हिस्सा लिया वही मैच का टॉस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम IMA के कप्तान डॉ अजय पटवा ने जीता और पहले खेलते हुए 104 रन का लक्ष्य एल एन मिश्रा टीम को दिया। वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम IMA की ओर से डॉ विश्वजीत ने 38 रन, डॉ अलीम सिद्दीकी 24 रन, डॉ रेहान ने 16 रन, व डॉ अमिलांशु रमन ने 10 रन की पारी खेली वही जिसका पीछा करते हुए एल एन मिश्रा टीम के कप्तान अनुराग मिश्रा ने 32 रन, विकास वर्मा ने 26 रन, आकाश मिश्रा ने 20 रन, हेमंत गिरी ने 10 रन बनाते हुए आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमे मेन ऑफ़ द मैच अनुराग मिश्रा ने 32 रन के साथ 3 विकेट लिया, वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम के डॉ जे के बंसल ने 4 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का खिताब जीता, वही बेस्ट बल्ले बाज का खिताब डॉ विश्वजीत के पास रहा। वही जीतने वाली टीम को पूर्व विधयाक डॉ कन्हैया लाल महेंद्रु के नाम का कप से सम्मानित किया गया।वही पुराकार वितरण डॉ मनीष टंडन, अकील शामसी, कन्हैया लाल, अजय तिक्खा ने पुरस्कार वितरण किया,वही प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी वरिष्ठ रणजी ट्रॉफी प्लेयर का सम्मान किया गया जिसमे भूपेंद्र सिंह रणजीत ट्रॉफी प्लेयर, संजय शर्मा, अलोक पुरी, शरद कपूर,तरुण मिश्रा व मोहसिन राजा का सम्मान किया गया।।
एलएन मिश्रा टीम ने पूर्व विधयाक डॉ कन्हैया लाल महेंद्रु के नाम का कप किया अपने कब्जे में