लखनऊ के शिवांशु मिश्रा को अब वो भी जान जाएगा जो अभी तक उनके नाम और काम दोनो से अनजान था क्योंकि लखनऊ में रहने वाले इस युवा बॉडी बिल्डर ने कानपुर में आयोजित हुई चैम्पियनशिप में लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है इसी अवसर पर चौक स्टेडियम में वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा सम्मानित भी किया गया है।आपको बता दें कि लखनऊ के शिवांशु मिश्रा को मिस्टर इंडिया चैंपियन में बॉडीबिल्डिंग शो में 2 कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया है वही मैन फिजिक्स में सिल्वर लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के मौके पर स्टेडियम इंचार्ज आनंद श्रीवास्तव ,कलारी पट्टू के अध्यक्ष अनुराग मिश्र ,नेशनल प्रिसिडेंट वोविनाम के प्रवीन गर्ग ,फुटबॉल से कन्हैया व जिला हैंडबॉल के महासचिव बिसारिया, रेलवे के एन के शर्मा , फुटबॉल के कोच सज्जाद भाई , एडवोकेट शैलेंद्र कक्कड़ ,एडवोकेट अजय ,व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शिवांशु मिश्रा जी को सम्मानित किया। सभी का यही कहना था कि शिवांशु ने आज उन्हें भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है और आगे भी वो तरक्की करें यही कामना है।


