केसरिया हिंदू वाहिनी का मनाया गया 4वा स्थापना दिवस

साझा करें

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर केसरिया हिंदू वाहिनी ने अपना चौथा वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस पर 30 राज्यों के पदाधिकारी व प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई तो वही 13 देश के लोगों ने भी इस स्थापना दिवस पर भाग लिया लखनऊ की मशहूर समाज सेविका व केसरिया हिंदू वाहिनी की संयोजिका मिथिलेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा उर्फ लकी को इस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह संगठन सनातन धर्म के लिए लगातार काम कर रहा है और लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है तो वहीं केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा लगातार समाज को जगाने के लिए भी कार्य किए जा रहे तो वही साथ लोगों पर राम नाम की छाप छोड़ रहा है अधिवेशन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा उर्फ लकी ने कहा कि आज इस अधिवेशन पर उत्तर प्रदेश सहित देश के 30 राज्यों ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई है जो लगातार हमारा केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन आगे बढ़ कर कार्य कर रहा है और लोगों के बीच पहुंचकर हर संभव मदद कर रहा है इस चौथ अधिवेशन पर एक दूसरे को पहचान का मौका दिया साथ ही किस तरह संगठन के लिए कार्य करना है प्रमुखता से मंथन किया गया साथ ही अतुल मिश्रा ने कहा कि हमारा केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन का विस्तार हो रहा है साथ ही संगठन गरीब असहाय लोगों के लिए निरंतर हर साल कपड़े खाना की उचित व्यवस्था रहने योग्य स्थान व अन्य तरह की सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है अधिवेशन पर आयोजक प्राची तिवारी ने संगठन के बारे पर विस्तार पूर्वक अपने विचार दिए साथी मार्गदर्शन एवं संरक्षक रसिक कोठारी का भी आभार व्यक्त किया अधिवेशन पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से जिला अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर इस अधिवेशन पर भाग लिया इस पर उपस्थित केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा उर्फ लकी आयोजन प्राची तिवारी संयुक्त का मिथिलेश सिंह सोनी वर्मा अजय सिंह राकेश तिवारी वंदना द्विवेदी पिंकी पाल रजनी शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans