राजनीति के साथ साथ सामाजिक सेवा का ले रखा अजीवन संकल्प - डा.नलिनी खन्ना

साझा करें

लखनऊ । पूर्व में विधायक एवम मेयर पद का चुनाव लड़ चुकी डा.नलिनी खन्ना ने आज संजीवनी मानसिक रोग चिकित्सालय में सावन मास के दौरान मरीजों को प्रसाद स्वरूप फलों का वितरण किया। ज्ञात हो डा .नलिनी खन्ना मनोविज्ञान एवम सामाजिक शास्त्र की प्रवक्ता है और पिछले बीस सालों से वे समाजसेवा कर रही है।उन्होंने बताया बचपन से ही उनको समाज सेवा करने का शौक है और उनको यह प्रेरणा उनकी मां से मिली है।डा.नलिनी खन्ना ने कहा की डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में मानसिक रोगियों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है जिसकी सिर्फ वजह ज्यादातर अवसाद माना गया है।अवसाद का मुख्य कारण या तो परिवारिक कलह या फिर ऑफिस में अत्यधिक काम ही वजह बनती है जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो जाता है और एक मानसिक रोगी बन जाता है। उन्होंने कहा शोध अनुसार हर 10 व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति अवसाद ग्रसित हैं,जो की चिंता करने का विषय है। डॉक्टर नलिनी खन्ना ने कहा कि उन्होंने पिछले 20 सालों में जेल, पागलखाना, गर्भपात क्लीनिक आदि सैकड़ों जगह मानसिक रोगियों से मिली हैं और उनकी पीड़ा को समझने का प्रयास किया है ।उन्होंने कहा उनका लक्ष्य है कि जो मनोरोगी है जिन का इलाज संभव है उनको दवा के साथ साथ काउंसलिंग कर उनको अवसाद से बाहर लाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए जिससे रोगी के साथ साथ उनके परिवार को बिखरने से बचाया जा सके। डा.नलिनी खन्ना ने कहा कि उन्होंने संकल्प ले रखा है कि जब तक उनकी सांस चल रही है वो सामाजिक कार्य के साथ साथ राजनीति भी करती रहेंगी।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans