लखनऊ कमिश्नरेट अमीनाबाद के थाना के अंतर्गत थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने आगामी 15 अगस्त के आजादी दिवस में अमीनाबाद में बच्चों और बड़ों को अपने हाथों से बांटे झंडे

साझा करें

लखनऊ कमिश्नरेट अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने सबको 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सबको समझाया की इस तिरंगे का मान सम्मान नीचे नहीं होने देना है, सभी देशवासियों की जान है हम सबका खूबसूरत तिरंगा

"सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही"
"अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं"
मेरा भारत महान और हम सब देश वासियों को तिरंगे का मान सम्मान करना है वही अमीनाबाद की टीम रही मौके पर मौजूद अमीनाबाद थाने के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद, एडिश्नल इस्पेटर ब्रजेश यादव, उ0नि0 रसना शंखवार, सुरसरी शुक्ला, मनोज यादव, सुरेन्द्र कुमार,नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, अगंत मोहित ,भुपेंद्र सिंह, दीपक सिंह ,रनवीर सिंह ,गगन और थाने की मेहनती टीम महिला कान्स्टेबल थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद के साथ मौके पर रही मौजूद

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans