अयोध्या में हो रहा है प्रभु श्री राम के पास प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लखनऊ के चौक क्षेत्र में चरक चौराहा स्थित राम मेडिकल स्टोर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ, दीपोत्सव, विशाल आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे मुस्लिम भाइयो ने भी प्रभु श्री राम की आरती की साथ ही समस्त राम भक्तो को प्रसाद वितरण करते हुए भव्य रूप से ख़ुशी मनाई। इस अवसर पर चौक के पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू,अवधेश शुक्ला,संजय त्रिवेदी,जीतू मिश्रा,आमिर नक़वी, आदिल नक़वी, मेराज हुसैन, फैज़ी मिर्ज़ा, आशु अब्बास, युसूफ नक़वी, आबिद, दिलीप मिश्रा, आकाश, पवन मिश्रा, अवधेश मिश्रा, हिमांशु गर्ग, जीतेन्द्र भल्ला, मानस मेहरोत्रा, के साथ समस्त रामभक्त मौजूद रहे।
