राजधानी लखनऊ के चौक स्थित श्री बालाजी हनुमान चम्पू जी महाराज मंदिर मे नव वर्ष 2024 के अवसर पर एक शाम हनुमान जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा बजरंगबली का सुन्दर श्रृंगार के साथ नेत्रहीन कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं महा आरती, झांकी तथा प्रसाद वितरण किया गया । श्री बालाजी हनुमान चम्पू जी सेवा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से किया जा रहे हैं इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य सिर्फ ये है कि साल के पहले दिन अगर प्रभु का नाम लिया जाए तो पूरे साल ही भक्त भक्ति भाव से जुड़े रहते हैं और लगातार प्रभु का आशीर्वाद उनको प्राप्त होता रहता है। समिति की महिला प्रभारी दीपाली बाजपेई ने बताया कि आजकल लोग नववर्ष की संध्या पर किटी पार्टी जैसी पार्टियों का आयोजन करते है और सम्मिलित होते हैं वही हम लोगों ने पिछले कई सालो से साल के पहले दिन इस भक्ति भाव का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होते और साल के पहले दिन प्रभु श्री राम का नाम करते है।।


