राजकीय बालिका इण्टर कालेज ( छोटी जुबली) थाना क्षेत्र वजीरगंज लखनऊ में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु चलाया गया अभियान

साझा करें

राजकीय बालिका इण्टर कालेज ( छोटी जुबली) थाना क्षेत्र वजीरगंज लखनऊ में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे अभियानो के सन्दर्भ में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन में पूजा तोमर उप निरीक्षक द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा छोटी जुबली (G.I.C) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीना चौहान एवं अन्य अध्यापिकाओं से मुलाकात कर कालेज में चल रहे कक्षाओ मे जा कर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं / छात्राओं को मिशन शक्ति एक साइबर क्राइम / शक्ति दीदी प्रोजेक्ट से सम्बन्धित जानकारी देते हुए पिंक बुध C.U.G ऋ० / महिला टेल्प लाइन 1090, 181 उपलब्ध कराया गया। छात्राओं के साथ पुलिस के इस मित्रवत व्यवहार के लिए कालेज प्राधानाचार्य द्वारा पुलिस की भूरि भूमि प्रशंसा की गई।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans