लखनऊ सेहत इंदौरी पोहा और सेहत फाउंडेशन द्वारा आयोजित "स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए दौड़" नामक साइकिल मैराथन का उद्घाटन, मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेविका और बीजेपी नेता डॉ. प्रियंका मौर्य के हाथो सम्पन्न हुआ
ये साइकिल मैराथन सुबह 6 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 2 से शुरू होकर लेते हुए हनुमान जी के मंदिर, पक्का पुल पर समाप्त हुई, आपको बता दे इस साइकिल मैराथन का मुख्य उदेश्य आजकल पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण और उसे होने वाली गंभीर समस्याओ के प्रति लोगो को जागरूक करना था
आपको बता दे की सेहत इंदौरी पोहा की इस पहल के लिए समाज सेविका और बीजेपी नेता डॉ. प्रियंका मौर्य जी ने सेहत ग्रुप की पूरी टीम की सरहाना की और उनका उत्साह बढ़ाया
आपको बता दे के ये एक निशुलक साइकिल मैराथन इवेंट था जिसके उद्देश्य लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करना था
इस साइकिल मैराथन में लगभाग 200 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया और इसकी शोभा बढ़ाई, इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए सेहत इंदौरी पोहा द्वार निशुलक टी-शर्ट, ब्रेकफास्ट और पोधो की व्यवस्था की गयी
सेहत इंदौरी पोहा की इस पर्यावरण से जुड़ी मुहिम में बड़े-बड़े इंस्टाग्राम ब्लॉगर्स ने हिसा लिया और इसकी शोभा में चार चांद लगा दिए

