क्राउन गिफ्ट एन्ड फ्लावर्स गैलेरी स्टोर का हुआ उद्घाटन

साझा करें

लखनऊ। इन्द्रानगर के भूतनाथ स्थित मेट्रो स्टेशन के समीप क्राउन गिफ्ट एन्ड फ्लावर्स गैलेरी स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस स्टोर में तरह तरह के फ्लावर्स और इम्पोर्टेड गिफ्ट आइटम बहुत ही किफायती दामो में उपलब्ध है। क्राउन गिफ्ट एन्ड फ्लावर्स गैलेरी स्टोर में आपको किफायती दामो के साथ साथ विशेष छूट भी दे रहा है। स्टोर का उद्घाटन विधायक मलिहाबाद जय देवी कौशल द्वारा किया गया। वही स्टोर के संचालक आरिफ ज़ैदी और आमिर रज़ा ने बताया कि स्टोर पर तरह तरह के फ्लॉवर और स्टैंड उपलब्ध है साथ ही हमारे यहां इम्पोर्टेड गिफ्ट आइटम भी किफायती दामो में बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां एक महीने तक किसी भी आइटम पर विशेष छूट दी जा रही है। हम अपने आने वाले ग्राहकों का खास खयाल रखते हुए उनको लकी ड्रा देंगे जिसमे उनको खरीदारी करने पर भारी छूट दी जाएगी। यही नही लकी ड्रा लाने पर हम ग्राहकों को 30 परसेंट की छूट दे रहे है। इन्द्रानगर स्थित भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के समीप क्राउन गिफ्ट एन्ड फ्लावर्स गैलेरी स्टोर के उद्घाटन समारोह में आमिर रज़ा, रफत आलम, संजय, नायाब हुसैन के साथ साथ सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans