लखनऊ - आज दवा विक्रेता समिति लखनऊ निराला नगर स्थित होटल रेग्नेंट में दवा के फुटकर एवं थोक विक्रताओं की एक सभा आयोजित करने जा रही है। जिसमे हमारे अखिल भारतीय संस्था एआईओसीडी के महामंत्री राजीव सिंघल एवं ओसीडीयूबी प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह एवम महामंत्री सुधीर अग्रवाल सम्मिलत होगे। सभा का मुख्य उद्देश्य दवा व्यापारियो को रोज़ाना व्यपार में आ रही कठिनाइयों को लेकर चर्चा होगी एवम वर्तमान समय मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिफेक्शन जिसमें नारकोटिक्स तथा साइकोटरोपिक दवाओ पर लगायी गयी विभागीय कैपिंग है जिसके तहत थोक विक्रेता एवम फुटकर विक्रेता को कुछ गिनती की मात्रा में दवा रखने का अधिकार रहेगा। व्यपारियो का कहना है कि इससे बाजार में उक्त दवाओं की कमी हो रही है जिसके चलते मरीज़ों की जान जोखिम में पड़ रही है वही दवा के लिये मरीज़ों को दर दर भटकना पड़ रहा है । सभी व्यपारी इस मुद्दे पर चर्चा कर एक निर्णय लेंगे जिसके बाद खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन से कैपिंग की वजह से उतपन्न परिस्थितियों पर पुनः परिचर्चा कर समस्या का समाधान किया जायेगा।।
