श्री जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी के आवाहन पर नगर निगम के अधिकारी व सफाई कर्मचारियों ने रथ यात्रा मार्ग चौक काली जी मंदिर गेट से नाई बाड़ा, कक्कड़ पार्क, चौपटिया रोड,अब्दुल अजीज रोड,संदोहन देवी मंदिर मार्ग, से अकबरी गेट तक सफाई अभियान चलाया,पार्षद अनुराग मिश्रा, व कमेटी के अनुराग दीक्षित,आनंद रस्तोगी,, संजय झिंगरन,रमेश चंद्रा,सुरेश रस्तोगी, कपिल व अन्नू साहू,मराठी समाज उ०प्रदेश से गाजनन पाटिल, उत्तर प्रदेश धानुक विकास समिति से सुदर्शन सोमेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम के अधिकारी सत्येन्द्र कटियार,टी यस गुप्ता, नगर निगम से तय्यब,शंकर व सुधीर ने सभी लोंगो ने रथ यात्रा मार्ग पर सफाई अभियान चला कर यात्रा मार्ग को साफ किया व क्षेत्रीय जनता के साथ कूड़ा न फैलाने की शपथ ली व सफाई जागरूकता अभियान चलाया साथ ही 1 जुलाई को यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।


