राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र के शंकरी टोला स्तिथ बालाजी हनुमान मंदिर में नव वर्ष की संध्या पर एक शाम हनुमान जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश तिवारी(रामायणी) एवं सहयोगियों द्वारा संगीतमय सूंदरकांड का पाठ किया साथ ही कार्यक्रम में महाआरती,भजन संध्या,झांकी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।इस कार्यक्रम में हनुमान जी झांकी ने सबका मन मोह लिया साथ ही सभी भक्तों ने जय श्री राम के नारे ऐसे लगाये की सारा पंडाल राम हनुमान मय हो गया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ये कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष की संध्या पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर कुछ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम में हरिओम गुप्ता,अखिलेश बाजपाई, राजेश पांडेय,श्यामल दीक्षित,राजीव जैन,प्रेम गुप्ता,रितेश अग्रवाल,दीपाली बाजपाई,मोहन गुप्ता,आलोक सिंघल,आदि लोग उपस्थित रहे।।
