लखनऊ श्री राम जानकी परिवार सेवा समिति द्वारा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा को उ० प्र० विधान सभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर ब्राह्मण समाज के बीच पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर एक बार पुनः पार्टी के साथ उन्हें मज़बूती के साथ जोड़ने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दिये जाने पर समिति के सलाहकार गौरव शुक्ला के साथ उनके आवास पर पहुँच कर शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।अभिजात मिश्रा भाजपा के बेहतरीन युवा नेता हैं इसमे कोई संदेह नही और वो अपनी ज़िम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं ये बात वो साबित भी कर चुके हैं शायद इसीलिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व में उन पर अपना भरोसा कायम रखा है इसी उम्मीद के साथ के आगामी चुनाव में भाजपा को पुनः सत्ता तक पहुंचाएंगे।इस अवसर पर हिमांशु गर्ग,अनुराग कश्यप,आशीष कश्यप,उमेश सोनी,रवि साहू,यथार्थ गर्ग,आदित्य मौर्य,हिमांशु गुप्ता , सनी तिवारी,हर्षित गुप्ता , आलोक शुक्ला,अजय जायसवाल,हिमांशु अवस्थी,रमन आदि लोग उपस्थित रहे।।


