बॉलीवुड में पुरानी बातें याद करना लोगों को काफी पसंद है। अपने जमाने की स्टार अदाकारा रहीं करिश्मा अक्सर Throwback तस्वीरें शेयर करती रही हैं। इस बार भी करिश्मा ने अपनी और सलमान की 2 तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर को शेयर करने के पीछे वजह है।

दरअसल सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'बीवी नंबर 1' को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर करिश्मा ने अपनी और सलमान खान की Throwback फोटो शेयर की। करिश्मा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है और दूसरी कलरफुल।

साल 1999 में आई फिल्म 'बीवी न.1' हिट साबित हुई थी। फिल्म में सलमान के अपोजिट करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन थीं। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी इस फिल्म में ‘सैफ अली खान’ स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म में सलमान की जगह पहले गोविंदा को लिया जाना था। अनिल कपूर का रोल भी पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था।

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि सलमान और करिश्मा पत्नी पत्नी होते हैं इस बीच सलमान सुष्मिता से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठते हैं और सलमान को सबक सिखाने के लिए करिश्मा का सफर शुरू होता है। इस फिल्म का एक रोचक किस्सा ये भी है कि इसे वर्ल्ड कप के दौरान रिलीज किया गया था। कोई जमाना था जब वर्ल्ड कप के दौरान बॉलीवुड वाले फिल्म फ्लॉप होने के डर से फिल्में रिलीज करने से कतराते थे। लेकिन उस दौर में किसी डायरेक्टर ने ये रिस्क लेने का फैसला किया। डायरेक्टर थे डेविड धवन। सलमान और करिश्मा स्टारर ये फिल्म रिलीज हुई और तमाम आशंकाओं को झूठा साबित करते हुए बंपर हिट हुई।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस ईद उनकी फिल्म भारत रिलीज हो रही है। वहीं करिश्मा इन दिनों बॉलीवुड से दूर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं।