अस्थि रोग विभाग में मनाया गया विश्व क्लब फुट डे

साझा करें

कानपुर। अब जन्मजात बच्चो के पैरो में हड्डियों टेढ़ापन और विकार की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। अब ऐसे बच्चो को पूर्ण रूप से ठीक किया जा रहा है। 4000 बच्चो को पंजीकृत किया गया था जिसमें से 80 फीसदी बच्चो को प्लास्टर विधि से ठीक किया जा चुका है। इसी कडी में क्योर इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में जीएमवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के अस्थि विभाग की ओपीडी संख्या -36 में विश्व क्लब फुट डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अस्थि रोग विभागध्यक्ष प्रो0 डॉ. संजय कुमार ने उप प्रचार्या डॉ. रिचा गिरी को फूलो का गुलदस्तां भेंट कर उनका स्वागत किय। क्लब फुट नामक जन्मजात विकार से पीड़ित एवं उपचार ले रहे तथा उपचार के पश्चात ठीक में बच्चों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विभागध्यक्ष प्रो0 डॉ. संजय कुमार ने बताया कि क्योर इंडिया फाउंडेशन द्वारा अस्थि रोग विभाग में क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी जिसमें लगभग 4000 बच्चों का नामांकन किया गया है। लगभग 75 से 80 प्रतिशत बच्चों को महज प्लास्टर तकनीकी से पूरी तरह ठीक किया जा चुका है जबकि 10 से 15 प्रतिशत बच्चो में माइनर ऑपरेशन, 8 से 10 प्रतिशत बच्चो में मेजर ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ी है इसके साथ ही 2 से 5 प्रतिशत बच्चों में विकार उपचार पूर्ण न करने व बीच में छोड़ देने तथा माता-पिता की असंवेदनशीलता के कारण दोबारा उत्पन्न हो गया है या पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ ऐसे बच्चो के अभिभावको को ऑपरेशन की सलाह दी गई। इसी क्रम में उप प्रचार्या डॉ. रिचा गिरी ने उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में क्लब फुट क्लिनिक क्योर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से अस्थि रोग विभाग की ओपीडी संख्या 37 में सोमवार को मंगलवार को सुबह 9ः00 से 4ः00 बजे तक चल रही थी जिसे बढ़ाकर अब सोमवार से शुक्रवार यानी सप्ताह में 5 दिन कर दिया गया है। इस जन्मजात विकार से पीड़ित बच्चों का लाला लाजपत राय चिकित्सालय में निशुल्क उपचार किया जाता है तथा पूर्ण रूप से ठीक होने तक चिकित्सक उन्हें मॉनिटर करते रहते है। क्योर इंडिया फाउंडेशन एवं अस्थि रोग विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर इस जन्मजात विकार को पूर्ण रूप से ठीक करने के लिए प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। वहीं इस अवसर पर प्रमुख अधिक्षक डॉ. आरके.सिंह ने अस्थि रोग विभागध्यक्ष को बधाई दी और इस तरह से सकारात्मक प्रयास के लिए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। विभागध्यक्ष प्रो. डॉक्टर संजय कुमार ने आमजनमानस से अपील की है वह परिवार में महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही करवाए ताकि यदि कोई नवजात इस जन्मजात विकार के साथ पैदा होता है तो उसे तत्काल प्रशिक्षित अस्थि रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर समय रहते उसका तत्काल उपचार प्रारंभ कर विकार को ठीक किया जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से अस्थि रोग विभाग के वरि. चिकित्सक डॉ. चन्दन कुमार, कालेज मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा द्विवेदी व कोर्डीनेटर बीना कुशवाहा समेत समस्त संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans