मंगलवार को लखनऊ के चौक स्टेडियम में सेन्ट मैरी पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा वार्षिक खेल समारोह 2022 का आयोजन किया गया।

साझा करें

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिटी इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर व ग्लोबल एजुकेशन यूएसए की काउंसिल डॉ सुनीता गांधी मौजूद रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना से रिटायार्ड स्काउड्रन लीडर व पर्वतारोही तुलिका रानी मौजूद रहीं।

इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल मो. आमिर सिद्दीकी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 2000 बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों ने पी.टी. दौड़, पिरामिड, ताइक्वोंडो, योगा, साड़ी ड्रिल तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

नन्ही मासूम बच्चियां जब पिंक कलर की ड्रेस पहनकर मैदान में उतरी तो लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा अपने हुनर के जलवे बिखेर रहे मासूम बच्चों को देख कर उनके पेरेंट्स की खुशी देखने लायक़ थी।
तुलिका रानी द्वारा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के मिनिस्टर दानिश आजाद अंसारी को भी आना था किंतु अस्वस्थ होने के चलते वो कार्यक्रम में उपस्थित ना हो सके।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक मो. आमिर सिद्दीकी द्वारा सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करने वाले दर्शक व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अतिथियों एवं खेल प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया।

लखनऊ। सैंट मैरी पब्लिक इंटर, कॉलेज, अम्बरगंज लखनऊ द्वारा वार्षिक खेल समारोह 2022 का आयोजन चौक स्टेडियम लखनऊ में बड़े ही धूमधाम और उत्साह से सम्पन्न किया गया।

लखनऊ। सैंट मैरी पब्लिक इंटर, कॉलेज, अम्बरगंज लखनऊ द्वारा वार्षिक खेल समारोह 2022 का आयोजन चौक स्टेडियम लखनऊ में बड़े ही धूमधाम और उत्साह से सम्पन्न किया गया। जिसमें लगभग 2000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए पी.टी. 100 और 200 मीटर दौड़, पिरामिड, ताइक्वोंडो, योगा, साड़ी ड्रिल तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। खेल समारोह की डॉ. सुनीता गाँधी ( प्रबन्धिका एवं मुख्य अतिथि सिटी इंटरनेशनल स्कूल संस्थापिका, ग्लोवल एजुकेशन यू. एस. ए.) एवं खेल समारोह की अध्यक्षता भारतीय वायु सेना से रिटा0 स्काउड्रन लीडर / पर्वतारोही तुलिका रानी द्वारा की गई।

वार्षिक खेल समारोह मे सम्मिलित अभिभावको द्वारा कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई जिसमे ताइक्वोंडो, पिरामिड प्री. नर्सरी द्वारा स्वागत गीत की सराहनीय प्रस्तुति रही। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागी जिसमें साइकिल रेस, 100 और 200 मीटर दौड़, फ्रॉंग रेस, बैलून रेस के 'विद्यार्थियों को ट्राफी और मैडल मैडम तूलिका रानी द्वारा प्रदान किए गए।

सभी अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रम की सराहना एवं प्रशंसा में कहा गया कि इस प्रकार की गतिविधिया बच्चों के विकास, कुशलता एवं व्यक्तित्व विकास में पूर्ण सहायक होती है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आमिर सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि यह समारोह बिना खेल शिक्षक एवं शिक्षको के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण के सम्भव नहीं हो सकता। उन्होने खेल शिक्षक जमील और रार्वट, विद्यालय प्रधानाचार्य के. एच. रिजवी, जूनियर सेक्शन एच.ओ.डी. मिस ज्योतिका शर्मा, प्राइमरी सेक्शन एच.ओ.डी. श्रीमता अंजुम, प्री-प्राइमरी एच.ओ.डी. श्रीमती इरम तथा सीनियर सेक्शन शिक्षक श्रीमती कुसुम शुक्ला एवं मोजिज रजा का विशेष आभार व्यक्त किया।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans