सीतापुर - कोतवाली देहात की चौकी कचनार प्रभारी निरीक्षक निर्मल तिवारी ने क्षेत्र के लोगों को होली पर्व पर संदेश दिया कि होली प्रेम व रंग बिरंगे रंगों का सनातन संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक पावन पर्व है जिसमें सभी धर्म जाति के लोगों को सब शिकवे गिले भुला कर रहना सिखाता है।
कुछ लोग जो नशा करके आधुनिकता की चकाचौंध में अपनी प्रचीन सभ्यता को भूलकर हुड़दंग करते वो किसी तरह का नशा न करके समाज मे खुशी का माहौल बनाएं रखें हुड़दंग न करें व तेज रफ़्तार में वाहन न चलायें।
मुश्किल स्थिति में पुलिस का सहयोग लें ।
