सीतापुर - सीतापुर से श्यामनाथ मंदिर के आगे गोला रोड पर एक किलोमीटर चलने पर रेलवे क्रॉसिंग पड़ती जो एक तरफ कोतवाली नगर क्षेत्र में आती है रेलवे क्रॉसिंग पार करने पर कोतवाली देहात का क्षेत्र जो पीतपुर रेलवे क्रॉसिंग गोला रोड नाम से जानी जाती है जिसपर आये दिन घन्टों जाम की स्थिति बनी रहती ईट भट्ठा के ट्रैक्टर ट्राली व मिट्टी पटान के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली दिन में कई बार गलत तरीक़े से निकलते रहते ड्राईवर ओवरलोड न चाह कर भी भट्टा मालिकों व मिट्टी पटान के ठेकेदारों के कहने पर ले ज़ाते ड्राईवर जब रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने के बाद ओवरलोड ट्रैक्टर को आगे बढ़ाते तो ट्रैक्टरों के अगले पहिए उठ जाते तो चाह कर भी ड्राईवर उस ट्रैक्टर को रोक नहीं पाते इससे कई बार दुर्घटना भी कर देते और कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन उच्च अधिकारी अभी तक ध्यान नहीं दे रहे है न कोई ऐसे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के ड्राईवर व मिट्टी पटान ठेकेदारों व भट्टा मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है ।


