आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

साझा करें

रामपुर मथुरा (सीतापुर) – रामपुर मथुरा थाना परिसर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रामदशरथ राम व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद मंगलवार को आगामी ईद उल अजहा त्यौहार को देखते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी.तिवारी की ओर से थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। उन्होंने लोगों को बताया कि ईद उल अजहा का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जाए। घर पर ही नमाज अदा करें। और कोविड-19 के नियमों का पालन करें, कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब न हो, तथा आपसी भाईचारा पर कोई असर न पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह के अफवाह फैलाया तो उसकी खैर नही होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। रामपुर मथुरा प्रभारी निरीक्षक ओ.पी.तिवारी ने बताए किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इस मौके पर क्षेत्र के प्रधान व अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे प्रधान पुत्तन दीक्षित, देवराज तिवारी, जगदंबा प्रसाद तिवारी, तेज बहादुर, रवि कुमार ,रामपुर मथुरा नवनिर्वाचित प्रधान सलीम, प्रधान चांदपुर, पूर्व प्रधान रामवृक्ष भार्गव, डाक्टर शकील आदि कई प्रधान व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे । वही मुस्लिम समाज के लोग मौलवी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans