हरगांव सीतापुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव नगर इकाई के द्वारा लगातार सेवा कार्य चलाया जा रहा है इस कोरोना महामारी में जहां अन्य संगठन घरों में बैठे हैं वहीं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नियंत्रण सेवा कर रहे हैं । जिला संयोजक आकाश अवस्थी ने बताया ग्राम भट्ठा पुरवा , अमीनी, हरगांव थाना परिसर में व अन्य गांवों में जाकर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क गांव में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता देश की विपरीत परिस्थितियों में सामना करने का समाधान करेगा । तथा इस वैश्विक महामारी में समाज के हर वर्ग तक जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं । नगर संपर्क प्रमुख सोमिन यादव ने बताया कि गांव में कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लगवाने के लिए जागरूकता तथा रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं । सेवा कार्य में शिवा अवस्थी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, अर्पित मिश्रा, अंकुर सोनी, नमन अवस्थी आदि कार्यकर्ता लगे हैं ।


