सेवानिवृत्ति आईपीएस के घर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

साझा करें

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरो व एक शातिर महिला चोर कों गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है और शातिर चोरो के पास से कीमती जेवरात व अन्य चोरी का माल बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले जानकारी देते हुए बताया आठ सितम्बर कों रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजू बबू सिंह निवासी विनीतखण्ड गोमतीनगरद्वारा दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र के आधार जिसमे नौकर ने घर की सारी ज्वैलरी चोरी कर ली थी। जिसमे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और घटना के खुलासे कों लेकर कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस द्वारा पंकज कुमार गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी ग्राम कोतवालपुर, विशाल पुत्र सत्यप्रकाश सिहं निवासी ग्राम पोस्ट कोरोराधवपुर थाना हैदरगज अयोध्या ,अनीता गुप्ता उर्फ डिम्पल पत्नी पंकज गुप्ता को खरगापुर आउटर के पास गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरो के कब्जे से कीमती जेवरात, सामान दो जोड़ी कंगन ,दो गले का हार, एक मंगल सूत्र , एक मंगल सूत्र का पैंडल, दो नाक की कील, एक जोडी कान की सुई धागा , एक जोड़ी कान की बाली, एक नाक की नथ्नी, तीन जोडी पायल, एक कमर कर्धनी, तीन जोड़ी बीछिया के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की पीड़ित के घर में घरेलू नौकर का कार्य करते थे तथा कामकरते हुए धीरे-धीरे बिना किसी को पता चले चोरी से थोड़ा थोड़ा सामान चोरी करते रहे। घटना कारित करने वाले अन्य अभियुक्त शैलेन्द्र की तलाश जारी है, शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी।

गोमतीनगर पुलिस ने चोरी किया सामान किया बरामद

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans