गाजीपुर में हुई लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या का 24 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा

साझा करें

लखनऊ गाजीपुर में हुई लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या का 24 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा
पुराने नौकर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी लूट और 65 वर्षीय महिला की हत्या लूट के दौरान विरोध करने पर नफीस फातिमा की गला दबाकर की गई थी हत्या
पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में दो आरोपी संतोष और जितेंद्र को किया गिरफ्तार
तीसरा आरोपी इरशाद अभी फरार
पकड़ा गया आरोपी जितेंद्र नफीस फातिमा का पुराना ड्राइवर
एक माह पहले हटाया गया था पूर्व ड्राइवर जितेंद्र
जितेंद्र को थी महिला के घर में रखे कीमती जेवरात व अन्य चीजों की पूरी जानकारी
जितेंद्र के बेल बजाने पर नफीस फातिमा ने खुद ही खोल दिया था दरवाजा।
पुलिस तीसरे आरोपी इरशाद की तलाश में जुटी
बाराबंकी के रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों हत्यारोपी संतोष और जितेंद्र।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans