लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात जोनल अधिकारी अवैध रूप से निर्माण कार्य रहे लोगों व उनकी अवैध बिल्डिंगों पर सीलिंग की कार्रवाई करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। या यूं कहें कि भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि लगातार एलडीए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला रहा है। नवंबर माह में कई करोड़ की सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया है। वही आम जनता की माने तो लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही के चलते मनमाने तरीके से बिल्डर व भूखंडों के मालिक बिना मानचित्र पास कराए अवैध रूप से व्यवसायीकरण की नियत से बिल्डिंगों का निर्माण करा रहे हैं।
ताजा मामला गोमती नगर विस्तार का है जहाँ हरि मंगल सिंह व अन्य द्वारा भूखंड संख्या 1/753 सेक्टर-1 गोमती नगर विस्तार में तीसरे माले पर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है। जिस पर सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित होनी है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते निर्माण कार्य जारी है। इस अवैध बिल्डिंग निर्माण कार्य को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण को शिकायती पत्र दिया गया है। शिकायत व वाद दाखिल होने के बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते भूखंड के मालिक हरि मंगल सिंह लगातार इस पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। इस संबंध में जब जोनल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।