सीतापुर- सीतापुर के कोतवाली देहात अंतर्गत पीतपुर रेलवे क्रॉसिंग गोला रोड मुख्य मार्ग पर जिंदबाबा की मजार के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में एक नॉनवेज प्वाइंट (होटल)बैठ के शराब पीने के लिए बना हुआ है। इस शराब दुकान के ठीक सामने रेलवे क्रॉसिंग फाटक 51A गेट संख्या जो सीतापुर सिटी स्टेशन से हेमपुर क्रासिंग के मध्य पड़ता इस फाटक से 24 घंटे में 40 से 45 ट्रैन गुजरती इस वजह से जाम की स्थिति भी बनी रहती है जाम में फंसे बच्चे बूढ़े लड़कियां महिलाएं भी भीड़ में शामिल होते हैं उनको निकलने में काफ़ी दिक्कत होती । इस शराब की दुकान से शराब लेकर शराब पीने वालों की संख्या वैसे कम नही जाम लगने से और बढ़ जाती शराब के नशे में कई बार कई एक्सीडेंट हुऐ लोगों की म्रत्यु भी हुई निकट में कस्ता गोला जाने के लिऐ प्राइवेट बसस्टैंड की बसें भी रोड पर ही खड़ी होती जाम से पैदल निकलने को लेकर भी शराब पीने वालों से वाद विवाद भी होते प्रतिदिन है। दुकान खोलते वक्त नहीं ली जाती जनता की कोई राय । जबकि नियम है कि आवासीय ,धार्मिक स्थल और स्कूल , सार्वजनिक स्थान उनके दायरे में शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकती वह पड़ोस में कोई कैंटीन,होटल, ढाबा पर बैठ के शराब पीना भी नियमों के विपरीत है सीतापुर में ऐसी कई दुकानें रामलीला मैदान के पास दुकान से लेकर मोहल्ले में खड़े होकर लोग शराब पीते चुंगीचौकी पर दुकान के सामने ढाबा पर बस स्टॉप के आस पास के मोहल्ले की गलियों में मुस्कान गेस्ट हाउस के पास की गलियों में लालबाग पर कलेक्ट्रेट की गलियों में पीते हुऐ शाम और दिन में लोग देखें जा सकते ।
