लखनऊ सोना बिहार कॉलोनी में जर्जर दीवार की चपेट में आयी लगभग 17 साल की किशोरी की हुई मौत। आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास सोना बिहार कॉलोनी में कोचिंग के लिए जा रही लगभग 17 वर्षीय पलक शर्मा पुत्री स्वर्गीय विवेक शर्मा पुरानी तंबाकू फैक्ट्री के पास से गुजर रही थी तभी वर्षों पुरानी दीवार रोड की तरफ पलट गई जिसकी चपेट में आने से किशोरी पलक शर्मा मलबे में दब गई किशोरी गंभीर रूप से घायल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिस घायल युवती को ट्रामा सेंटर भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया!


