लखनऊ पुराने लखनऊ थाना खाला बाज़ार की पुलिस 70 वर्षीय बुज़ुर्ग दंपत्ति जो चलने फिरने से भी असमर्थ है दबाव बना कर रही प्रताड़ित*
*मृतक की बहन तरन्नुम ने बताया कि मेरे भाई पर फ़र्ज़ी मुक़दमे क़ायम कराने वाली महिला जिसके चलते भाई की मृत्यु हो गई पति की मौत के बाद भी उक्त महिला झूटे मुकदमें लिखा कर बुजुर्ग दंपति सहित परिवार पर पुलिस द्वारा बना रही दबाव*
बाज़ारखाला पुलिस आए दिन बूढ़े मां बाप को कर रही है प्रताड़ित।
*मृतक के घर में घुसकर बुजुर्ग महिला का मोबाइल भी छीन कर बेटे को हाजिर करने का बना रही है पुलिस दबाव*
महिला के अवैध संबंधों के कारण मृतक का पत्नी से होता था झगड़ा दबाव बनाने की गरज़ से पति के विरुद्ध पत्नी ने कराई थी FIR जिसके सदमे से हुई पति की मौत।
*पति के मरने के एक साल बाद महिला ने देवर सहित घर के अन्य लोगों पर लिखाया फ़र्ज़ी मुक़दमा*
अब पुलिस के डर से बूढ़े मां बाप की नहीं हो पा रही है देख भाल*
चलने फिरने से असमर्थ बुजुर्ग बेड पर ही करते हैं शौच।
हद यह है चार दिन से शौच कर बेड पर ही बुजुर्ग पड़े रहे,पुलिस के डर से बच्चे नहीं कर पा रहे हैं बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल।