सीतापुर - पूरे जनपद में सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है मगर इसे रोकने वाला अथवा इस पर लगाम लगाने वाला शायद अभी ऐसा कोई योद्धा सीतापुर में नहीं आया है। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में अवैध सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है अगर बात की जाए सीतापुर की तो आमतौर से पूरे जनपद में यह अपने पैर पसार चुका है मगर सीतापुर के कुछ मोहल्लों में विशेष रुप से सट्टा खिलाया जा रहा है चाहे पुराना सीतापुर हो या हो मन्नीचौराहा चाहे मुंशीगंज हो और चाहे हो तानसेनगंज , आवासविकास एसोसिएट के ऑफिस , में अवैध रूप से सट्टे व बी .सी का कारोबार फल-फूल रहा है। दुर्भाग्य की बात यह है ईमानदार कहे जाने वाले यहां के जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज जिनके राजकाज में यह चरम सीमा पार कर चुका है यदि सीतापुर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह इतने ही ईमानदार है तो फिर इनकी मौजूदगी में यह गैरकानूनी काम कैसे फल फूल रहा है। सीतापुर में हो रहे अवैध सट्टे बी .सी कारोबार में किसी का कुछ भी गिरे या न गिरे मगर आम आदमी का पूरा घर बर्बाद हो रहा है बच्चों से लेकर महिलाएं तक इसमें शामिल हो चुकी हैं वह दिन दूर नहीं जब पूरे क्षेत्र में केवल अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों का ही सम्राट स्थापित हो जाए।